चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है। सीएम के इस्तीफे के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सिद्धू द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को शेयर कर जानकारी दी है। बता दें कि सिद्धू को हाल ही में पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया था। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वह पार्टी में बने रहेंगे। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा, ‘एक आदमी के चरित्र का पतन समझौता से उपजा है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं। मैं कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा।’

इसे भी पढ़ें– योगी सरकार ने खुले स्थानों पर शादी समारोह आयोजित करने की दी इजाजत, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *