लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए अब खुले स्थानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है। नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक़ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी, यानी जितनी बड़ी जगह में आयोजन है, उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अभी भी अनिवार्य है और प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भी जरूरी रखी गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मैदान में कोविड प्रोटाकॉल के अनुरूप रामलीला के मंचन की अनुमति दिए जाने का निर्देश दिया था। सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में रामलीला आयोजन की समृद्ध परंपरा रही है। नवरात्र, दशहरा और दीपावली का पर्व समीप है। ऐसे में रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही होंगी। लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी स्तर पर कोई चूक न हो। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो और मैदान की क्षमता के अनुरूप ही दर्शकों को आने की अनुमति दी जाए। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते रामलीला के आयोजन नहीं हुए थे। कुछ समितियों ने मुकुट पूजन के साथ परंपराओं का निर्वहन किया था।

इसे भी पढ़ें– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज स्मार्टफोन सौंपेंगे सीएम योगी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *