लखनऊ : उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, योगी सरकार ने उनका मानदेय एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान किया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीने पहले मैंने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाए का भुगतान किया जाए। विभाग ने जो कार्रवाई की, उसे लोगों ने बढ़ा हुआ मानदेय समझा।

उन्होंने कहा कि ये तो पिछला वाला था। अभी सरकार उनको और भी देने जा रही है। 1.23 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन और 1.83 लाख इन्फेन्टोमीटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्मार्ट फोन से ये कार्यकर्ताएं स्मार्ट बनेंगी। इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि चार साल पहले यही कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं। लेकिन मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को कोरोना के दौरान आजमाया और उत्तर प्रदेश का मॉडल पूरे विश्व में सराहा गया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *