बांदा : 22 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए नीरज गौतम की अदालत में आठ अक्तूबर को सुनवाई होगी। गुरुवार को मुख्तार की ओर से अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें जेल में जान का खतरा जताते हुए चार माह की बांदा जेल के गेट की जीडी/गेट बुक और सीसीटीवी फुटेज तलब करने की मांग की। अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र पर आपत्ति के लिए समय मांगा। मामले में मुख्तार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो रही है। वहीं मुख्तार अंसारी पर अभी आरोप तय नहीं हो सके।

मुख्तार की ओर से गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. रवि अरोरा ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें आरोप लगाया कि शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की शह पर कुछ लोग बिना लिखा-पढ़ी के जेल में आते हैं, जिनसे मुख्तार को अपनी जान का खतरा है और जिन मुकदमों में मुख्तार गवाह हैं उनके अभियुक्तों से भी उसे खतरा है। पूर्व में भी मुख्तार अपने खाने में जहर मिलाकर हत्या का खतरा जता चुका है। उसकी सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। वहीं अभियोजन की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शर्मा ने प्रार्थना पत्र पर आपत्ति के लिए समय मांगा। प्रार्थना पत्र दिया कि मामले से जुड़े तथ्य प्रस्तुत करने के लिए केस डायरी का अध्ययन करना है। इसलिए समय दिया जाए। मामले में अब अगली सुनवाई आठ अक्तूबर को होगी।

इसे भी पढ़ें– मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट का झटका, बेटों की ओर से दाखिल याचिका हुई खारिज

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *