संभल: गांधी जयंती पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेताओं की ड्रामेबाजी का एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है। 2019 के दौरान संभल में सपा नेता फिरोज खान ने गांधी प्रतिमा के सामने रोकर सुर्खियां बटोरी थीं तो इस बार फिर वही काम करते नजर आए। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष‌ फिरोज खान के नेतृत्व में गांधी जयंती संभल में मनाई गई। इस दौरान गांधी जी की प्रतिमा को हार पहनाया गया और उसके बाद शुरू हो गया सपा नेता व कार्यकर्ताओं का ड्रामा।

एक के बाद एक सभी ने बापू की प्रतिमा के सामने सर रखकर रोना शुरू कर दिया। कुछ कार्यकर्ता तो इस दौरान गिड़गिड़ाते भी दिखे। हालांकि सूखे आंसुओं की आंखें साफ देखी जा सकती थीं, लेकिन किसी ने भी अपना दुख जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार कार्यक्रम का आयोजन हयातनगर के पक्का बाग में किया गया था।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी अमर हैं के नारों के साथ हुई। इसके बाद माल्यार्पण कर नारे लगाए गए कि जब तक सूरज चांद रहेगा बापू तेरा नाम रहेगा। इसके बाद एक सपा कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पकड़ फफक फफक कर रोने लगा, हालांकि आंखें सूखी ही रहीं। उसने दो बार बापू, बापू कर देश को लेकर कुछ कहना भी चाहा लेकिन शायद बोल न निकल सके। हालांकि इस दौरान फिरोज खान ने पिछली बार की तरह आंसू नहीं बहाए, लेकिन अपने चेहरे पर दुख लिए वे भी मौजूद थे।

इससे पहले 2019 में गांधी जयंती पर फव्वारा चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां पर भी फिरोज खान और सपा के अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने सिर झुकाया और फिर फूटफूटकर रोने लगे। फिरोज खाने ने उस दौरान रोते हुए कहा था कि बापू आप कहां चले गए। इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए।

इसे भी पढ़ें–  यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बनाया गया वरिष्ठ प्रेक्षक, प्रियंका गांधी की करेंगे मदद

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *