पटना : आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्र जनशक्ति परिषद की कार्यशाला को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता को आने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिताजी अस्वस्थ चल रहे हैं। हम कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं। बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। 4-5 लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने का कोई मतलब नहीं है।
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, ‘पिताजी को जेल से आए हुए महीना भर हो गया, साल भर हो गया है। हमारे पिताजी को वहीं रोककर रखा हुआ है। हमने उनसे बात की और कहा कि हमारे साथ पटना चलिए। हम सब साथ में रहेंगे। आप आइए और सब कुछ देखिए। संगठन को भी देखिए।’ उन्होंने कहा कि ‘वो जब रहते थे तो दरबार खुला रहता था। हमेशा दरवाजा खोलकर रखा जाता था। आउट हाउस में वो बैठक करते थे और जनता से मिलते थे। अब इन 4-5 लोगों ने क्या किया? जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया ताकि जनता दूर रहे। हमारे पिता को आने नहीं दिया जा रहा है, बंधक बनाकर रखे हुए है दिल्ली में।
आपको बता दें कि 74 साल के लालू यादव फिलहाल नई दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। साथ में उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद हैं। आरजेडी प्रमुख 3 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें इसी साल 17 अप्रैल को झारखंड हाइकोर्ट की तरफ से जमानत दी गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते सक्रंमण की वजह से वे 12 दिन की देरी से रिहा हो पाए थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बनाया गया वरिष्ठ प्रेक्षक, प्रियंका गांधी की करेंगे मदद