अयोध्या: तपस्वी छावनी पीठ के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने तपस्वी छावनी पीठ से महंत पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के लिए अभी से ही काम करना होगा। ऐसे में तपस्वी छावनी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
उन्होंने 2023 नवंबर में दिल्ली के रामलीला मैदान में जगत गुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने के लिए करोड़ों अनुयायियों के साथ अनशन की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने AC गाड़ियों में घूमने वाले तथा एसी कमरों में रहने वाले महंतों पर हमला करते हुए कहा कि इस समय संतों में विकृति आ गई है। लोग पैर दबा कर संत बनते हैं और गला दबाकर महंत बन जाते हैं।
बता दें कि बीते दिनों भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने के लिए माह मई में जगत गुरु परमहंस आचार्य ने अपनी खुद की चिता सजाई थी, लेकिन प्रशासनिक दबाव के बाद जगत गुरु परमहंस आचार्य को हाउस अरेस्ट किया गया था। एक बार फिर जगत गुरु परमहंस आचार्य गांधी जयंती के दिन जल समाधि लेने की बात कही थी, जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संत परमहंस को फिर से हाउस अरेस्ट किया गया।
अपनी जल समाधि की जिद पर अड़े परमहंस दास ने अब एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब 07 नवंबर 2023 में दिल्ली के रामलीला मैदान पर अपने अनुयायियों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर उन्हें वृहद स्तर पर आंदोलन करना है ऐसे में तपस्वी पीठ का समस्त भार का निर्वहन नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें– रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन