मऊ: पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने जिला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पांच थानों पर नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की। ये निरीक्षक तीन सालों की सेवा पूरी करने पर गैर जिलों से स्थानांतरित होकर यहां आए थे। पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं में नये निरीक्षकों की तैनाती की गई है।
रामपुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक राजकेशर सिंह को शहर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है। निरीक्षक संजय त्रिपाठी को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है। यहां तैनात रहे डीके श्रीवास्तव का गैर जनपद तबादला हो गया है, इन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक नागेश उपाध्याय को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक घोसी कोतवाली बनाया गया है। निरीक्षक सौरभ रॉय को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मधुबन बनाया गया है। निरीक्षक हरिराम मौर्य को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक कोपागंज तथा निरीक्षक समर बहादुर को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक रामपुर थाना बनाया गया है।
निरीक्षक हरिशंकर सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी यूपी 112 डायल बनाया गया है। जबकि निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से एसओजी प्रभारी के पद पर भेजा गया है। निरीक्षक राकेश सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी, निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, निरीक्षक राजकुमार सिंह और सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से क्राइम ब्रांच, निरीक्षक योगेश यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी एएचटीयू बनाया गया है। गैर जनपद के लिए स्थानांतरित निरीक्षक विमल प्रकाश राय, निरीक्षक संजीव कुमार दुबे को पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें– योगी कैबिनेट ने कई फैसलों पर लगाई मुहर, जानें महत्वपूर्ण फैसले