लखनऊ: कोयला संकट से बिजली उत्पादन प्रभावित होने के बावजूद प्रदेश में किसी की दीपावली अंधेरे में नहीं बीतेगी। धनतेरस से लेकर दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक शहरों से लेकर गांवों तक निर्बाध बिजली की आपूर्ति उ.प्र. पावर कारपोरेशन करेगा। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
चेयरमैन ने निर्देश दिया है कि सभी अभियंता क्षेत्र में रहते हुए फाल्ट न हो इस पर ध्यान दें। जहां से भी फाल्ट की शिकायतें मिलें उसे तत्काल ठीक किया गया। शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी धनतेरस की सुबह से दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक निर्बाध बिजली हर हाल में दी जाए। देवराज ने बताया है कि गांवों से लेकर शहरों तक निर्बाध बिजली देने में कोई दिक्कत नहीं है। इस समय राज्य के पास पर्याप्त बिजली है। विभाग निर्बाध बिजली की आपूर्ति की तैयारी कर चुका है। संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– अखिलेश यादव का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विघानसभा चुनाव