लखनऊ: केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी। इसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी केंद्र के फैसले के बाद देर रात यूपी सरकार के स्तर पर लगने वाले टैक्स को घटाने का बड़ा फैसला लिया है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने की जानकारी दी है। राज्य सरकार के स्तर पर पेट्रोल पर 7 रुपये व डीजल पर 2 रुपये वैट घटाया है, जिससे केंद्र के फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल और सस्ता मिलेगा। यानी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।
केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की कमी की थी। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल 7 और डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है, जिससे अब उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लग रहा था, जिसे घटाकर राज्य सरकार ने 10.74 रुपये कर दिया है। इसी प्रकार डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैल्यू ऐडेड टैक्स वैट लगता था, जिसे अब 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो अब पेट्रोल ₹94.94 प्रति लीटर और डीजल ₹86.89 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा था, जिससे जनता काफी परेशान हो रही थी। केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला महंगाई के मद्देनजर जनता को राहत देने को लेकर लिया गया है। वहीं, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की नाराजगी कम करने को लेकर यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 70 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं, कुल एक्टिव केस बचे 201