लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे मृत किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने ऐसे परिवारों को जिनके सदस्य किसान आंदोलन के दौरान मृत हुए, उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी।’

अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं। ​अखिलेश यादव यूपी में अपनी सत्ता की वापसी को लेकर छोटे दलों के साथ ही किसानों को अपने साथ जोड़ने में लगे हुए हैं। इसी को देखते हुए अखिलेश ने एक बाद फिर बीजेपी की दुखती रग पर हाथ रखते हुए किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीद बताते हुए उनके परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘किसान का जीवन अनमोल होता है, क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंयूपी में सभी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की डेडलाइन तय, सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के संसद से पास होते ही देशभर में किसान आंदोलित हो गए थे। दिल्ली बॉर्डर पर किसान सड़कों पर ही बैठे हैं। कई महीनों के किसान आंदोलन के दौरान कुछ किसानों की मौत की खबरें भी आती रही हैं। किसानों के लगातार विरोध के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करते हुए किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *