नई दिल्ली : कोरोना वायरस का नया वेरिएंट B.1.1.529 (ओमिक्रॉन) दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ओमिक्रॉन को लेकर चिंता जाहिर की है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 मामलों की भारत में पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दोनों ही मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो लोगों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों ही मरीजों को क्वारंटाइन में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें– दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, डरावनी स्थिति में पहुंचा प्रदूषण का स्तर
उन्होंने कहा कि कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट अब तक 29 देशों में फैल चुका है। पूरे विश्व में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन से जुड़े सभी मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और दुनियाभर में ऐसे सभी मामलों में अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है। हालांकि इस दौरान लव अग्रवाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले 5 गुणा ज्यादा खतरनाक है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।