मुम्बई : करीना कपूर खान और उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा। उन्होंने लिखा कि “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया। मैं मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करती हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट करवाएं।”
करीना कपूर खान ने आगे लिखा कि ”मेरे परिवार और कर्मचारियों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी।” वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने करीना पर कोरोना नियमों की अनदेखी की बात कही है और उनके आवास को सील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– बिना अनुमति के पत्नी की कॉल रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का हनन: हाईकोर्ट
बीएमसी ने एक बयान में कहा कि “करीना कपूर खान के घर को सील कर दिया गया है। उन्होंने अभी तक उचित जानकारी नहीं दी है लेकिन हमारे अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं। बीएमसी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि “करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दोनों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया था और कई पार्टियों में शामिल हुए थे।”
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।