मेरठ : राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में बढ़ती ठंड को देखते हुए वह झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूतमंद लोगों के बीच पहुंचीं। यहां उन्होंने लोगों के बीच गरम वस्त्र, साज-सजावट एवं श्रृंगार का सामान, बच्चों के लिए खिलौने आदि वितरित किए। इस दौरान उपाध्यक्ष ममता, सचिव शानू, सह-सचिव चित्रांश सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
बच्चों को किया गया सम्मानित
इसके साथ ही संसाद राजेंद्र अग्रवाल जी के आवास पर राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो खेल कर आये मेरठ जिले के बच्चे हिमांशु, आदित्य, शिवम और ईशू का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इसमें बच्चों की टीम ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भी मेरठ जिले के प्रशांत चौहान, अभिषेक को सम्मान के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इसे भी पढ़ें– बसपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
बता दें कि यह बच्चे रामसहाय इंटर कालेज में ट्रेनिंग करते हैं। साथ ही यह बच्चे गाँधी आश्रम की झुग्गी-झोपड़ी से निकल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। कार्यक्रम के इस दौरान कोच मनोज कनौजिया, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी तान्या वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।