मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने एनएच – 29 पर चले निर्माणाधीन फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बदुआ गोदाम से ताजोपुर ROB तक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग में बन रहे पुल/अण्डरपास आदि का भी निरीक्षण किया गया। कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता अपेक्षित न पाए जाने के कारण डीएम ने घोर अप्रसन्नता व्यक्त की।

जिलाधिकारी अमित बंसल ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि कार्य शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि मार्ग का उपयोग जन सामान्य द्वारा किया जा सके। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी दशा में कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंबसपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

निरीक्षण के दौरान श्री केहरि सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी/सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति, मऊ एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को यह निर्देशित किया गया कि जनपद में चल रहे समस्त निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित ठेकेदार एवं संस्था के विरूद्ध नियमानुसा कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *