लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनाव पर रोक लगाने की अटकलें तूल पकड़ रही हैं। हाईकोर्ट के सुझाव के बाद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज लखनऊ पहुंचेगी। इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ अनूप चंद्र पांडेय भी रहेंगे।
शाम चार बजे योजना भवन में चुनाव आयोग की टीम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद सभी जिलों के डीएम व नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी। वहीं 29 दिसंबर को जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों व पुलिस आयुक्तों के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त बैठक करेंगे।
इसे भी पढ़ें– बसपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
वहीं इन सभी बैठकों के बाद अगले दिन 30 दिसंबर को चुनाव आयोग की टीम डीजीपी व मुख्य सचिव के साथ बैठक करेगी। इसके बाद दोपहर में चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इस दौरान चुनाव की तमाम तैयारियों के साथ-साथ कोविड की मौजूदा स्थिति और नए वैरिएंट के प्रभाव को भी लेकर भी चर्चा की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।