लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीयूष जैन के बहाने नोटबंदी को निरर्थक बताया। वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उनही हर तिकड़म फेल है। डिजिटलाइजेशन में हुई गड़बड़ी की वजह से भाजपा ने अपने ही संबंधी के  यहां छापे डलवा दिए हैं। अखिलेश यादव ने उन्नाव में नौवें चरण की समाजवादी विजय रथयात्रा की जीआईसी मैदान से शुरुआत की।

विभिन्न स्थानों पर हुई जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की कोशिश थी कि सपा के एमएलसी पुष्प जैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन गलती से पीयूष जैन के यहां छापे पड़े। इस छापे ने प्रधानमंत्री की नोटबंदी की पोल खोल दी है। सवाल उठाया कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है। फिर इतनी बड़ी रकम पीयूष जैन तक पहुंची कैसे? इसकी जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंशिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा को मिला नया चुनाव चिन्ह

इस दौरान उन्होंने एलान किया कि 2022 में सपा की सरकार बनी तो उन्नाव तक मेट्रो चलेगी। साइकिल और सांड़ के हमले में दम तोड़ने वालों को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जो भी निर्देश देगा उसका पालन किया जाएगा। समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार से नहीं जनता के समर्थन से बनेगी। इसलिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *