लखनऊ : केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। प्रसपा को मिला नया चुनाव चिन्ह ‘स्टूल’ होगा। बता दें कि इससे पहले प्रसपा का चुनाव चिन्ह चाबी था, जो कुछ दिन पहले ही हरियाणा की एक पार्टी को आवंटित कर दिया गया था। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने प्रसपा को स्टूल चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
बता दें कि यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा व प्रसपा का गठबंधन तय हो गया है। शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए सपा से गठबंधन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, जानें पूरा शेड्यूल
सपा और प्रसपा के साथ-साथ रहने को लेकर लंबे समय से संकेत मिल रहे थे। 16 दिसंबर को दोनों दलों ने गठबंधन की घोषणा की। बता दें कि समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है। सपा का अब तक कई पार्टियों से गठबंधन हो चुका है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।