नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ओमीक्रोन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है। मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री बताई गई है। ओमीक्रोन के चलते उनको हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है।
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अस्पताल में 28 दिसंबर से भर्ती 52 साल के मरीज की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। माना जा रहा है कि उसे कोविड-19 की जटिलताओं के कारण हार्ट अटैक आया है। मरने वाला मरीज नाइजीरिया से लौटने के बाद ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया था। दुनिया में सबसे पहले ओमीक्रोन से मौत यूके में हुई थी।
इसे भी पढ़ें– नए साल पर मऊ में लॉकडाउन, जश्न मनाने पर होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि व्यक्ति की मौत गैर कोविड कारणों के चलते हुई है, लेकिन बृहस्पतिवार को मृतक की जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि वो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी साझा की है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।