मऊ : जिले के मोहम्दाबाद गोहना क्षेत्र में करीब 10 गांव में सड़क नहीं होने से परेशान ग्रामीण पिछले 17 दिनों से धरना दे रहे थे। रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा टेंट लगाकर रात दिन ठंड में धरना दिया जा रहा था। इसी दौरान शनिवार को ग्रामीणों ने भाजपा एमएलसी एके शर्मा के काफिले को रोक लिया। बता दें कि एमएलसी एके शर्मा इन दिनों मऊ के दौरे पर हैं।
हमेशा की तरह मऊ में अपार प्रेम मिला।
रास्ते में बरहदपुर गाँव के लोग रेल्वे-समस्या को लेकर महीने से धरने पर बैठे थे।
इस समस्या को रेल्वे के साथ हमने पूर्व में उठाया है।यह बताते ही धरना ख़त्म हो गया।
नतमस्तक आभार।#HumaraUP @BJP4UP @narendramodi @myogiadityanath pic.twitter.com/f3xht4TKNj
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) January 1, 2022
वहीं एमएलसी एके शर्मा का काफिल रोक कर ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग की। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद एके शर्मा ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों के पास मामले की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही एके शर्मा ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों और किसानों का धरना खत्म कराया।
इसे भी पढ़ें– यूपी की जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, ओमिक्रॉन को लेकर सीएम योगी ने दिए कई जरूरी निर्देश
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।