आजमगढ़: एक तरफ जहाँ सारी दुनिया नए साल पर मिठाईयां बांटकर व पटाखे फोड़कर जश्न मना रही थी, वहीं आयुष पाठक एवं उनके साथियों द्वारा आजमगढ़ शहर में गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल बांटकर नए साल का जश्न मनाया गया।
बता दे कि आयुष पाठक व उनके अन्य साथी जो महज 16-18 वर्ष के हैं, इन लोगों ने नए साल पर खुशियाँ बांटने की ठान वी है। वो कहा गया है न कि कुछ कर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती बस जज्बा होना चाहिए। यह बात इन लोगों के साथ चरितार्थ होती नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें– अंडरपास के लिए धरना कर रहे ग्रामीणों की एमएलसी एके शर्मा ने सुनी समस्या, खत्म कराया धरना
आयुष पाठक सहित सहयोगियों ने नए साल पर गरीबों और असहायों के बीच कम्बल बांटकर खुशियों का जश्न मनाया। इसमें आयुष पाठक (स्टूडेंट लीडर), अनुज पाठक, आयुष पांडेय, रितिक सिंह, शशांक सिंह एवं उनके अन्य साथी उपस्थित रहे।