मऊ : एमएलसी एके शर्मा द्वारा आज सदर तहसील परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को उचित स्थान दिलाकर उसका अनावरण किया गया। उक्त अवसर पर गरीब महिलाओं के बीच ठंड को देखते हुए कंबल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वारा बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि 10 महीने पहले मैं इस प्रांगण में अधिवक्ता संघ के लोंगो ने मुझे आमंत्रित किया था। इसी प्रांगण में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मूर्ति रखी हुई थी तो अधिवक्ता संघ ने कहा कि इसको उचित स्थान मिल जाना चाहिये।
इस प्रांगण में स्थान देने का काम किया जिसके तहत इस मूर्ति का शिलान्यास कर उसका अनावरण किया गया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जो लोंग मानने वाले है उन सबका धन्यवाद करता हूँ जिनके फलस्वरूप इस मूर्ति का अनावरण हो पाया है।
इसे भी पढ़ें– भाजपा विधायक और बसपा के पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।