मऊ : जिले में मुख्तार अंसारी के एक और करीबी पर प्रशासन की कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी की 50 करोड़ रुपये की अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। यह अवैध प्लाटिंग गणेश मिश्रा द्वारा अवैध ढंग से बिना नक्शा पास कराए की गई थी।
वहीं इस अवैध प्लाटिंग पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस अवैध प्लाटिंग वाली भूमि की कुल कीमत 11 एकड़ से अधिक की है। वहीं मऊ प्रशासन द्वारा इस अवैध प्लाटिंग को नष्ट किया गया है। बता दें कि पूरा मामला मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सिकटिया मोहल्ले का है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले
वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से मऊ जनपद में एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही मुख्तार के करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई भी लगातार जारी है। सिकटिया मोहल्ले में हुई इस कार्रवाई के बाद से माफियाओं में डर का माहौल है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।