मेरठ: देवाशीष योग ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा ने राजभारती आरोग्य जोन सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में आशीष शर्मा ने बताया कि मैंने अपने देशहित व जन कल्याण हेतु निर्वाचन चुनाव आयोग अधिकारी मुख्य कार्यालय अशोक रोड़ नई दिल्ली में जा करके चुनाव संबंधित दो विषयों पर पत्र दिया हैं। यदि चुनाव आयोग उनके पत्र पर विचार विमर्श करता हैं तो वह देशहित के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।

आशीष का कहना है पार्षद, विधायक, सासंद प्रत्याशी होते हैं। उनके पास ऐसा कौन सा प्रमाण पत्र आदि होता हैं जिससे वह देश को चलाते हैं? कुछ प्रत्याशी तो सरकारी गणमान्य अधिकारियों को गालियां, धमकी आदि भी देते हैं।

मेरा चुनाव आयोग से दो विषयों पर निवेदन इस प्रकार है-

1- पहला जैसे आम आदमी सरकारी नौकरी के लिए न्यूज़ पेपर या सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जा करके प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अगल अगल पदों के लिए आवेदन करता हैं। ठीक वैसे ही पार्षद, विधायक एवं सासंद आदि पदों के लिए भी चुनाव आयोग एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करें। परीक्षा में उर्त्तीण प्रत्याशी को जिलाधिकारी व निवार्चन आयोग अधिकारी द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे प्रत्याशी आम जनता के बीच जाकर के अपनी अपनी पार्टियों के लिए वोट आदि मांग सकें।

2-आवेदन फार्म की सबसे नीचें लाइन में एक शपथ ग्रहण पत्र लिखा हुआ हो। जो प्रत्याशी दलबल आदि करते हैं, वह सब बंद हो। पहले ही प्रत्याशी बता दें कि मै इस पार्टी को अपना समर्थन दूंगा या निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करूंगा। आशीष का कहना है कि यदि हमारे देश में पढ़े लिखे पार्षद, विधायक, एवं सासंद आदि होगे। तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकता हैं। और हमारे देश में फिर से रामराज्य स्थापित हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ेंमंत्रियों, विधायकों व पूर्व विधायकों को अखिलेश यादव ने दिलाई सपा की सदस्यता

डॉ.आर.के.शर्मा अध्यक्ष राजभारती देवाशीष योग संस्थान ने भी योगाचार्य आशीष शर्मा की ऐसी सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हमारे देश में आशीष जैसी सोच समझ रखने वाले युवा शक्ति होगी। तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा। मै योगाचार्य आशीष शर्मा की ऐसी सोच को सलाम करता हूं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *