लखनऊ: आजाद समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के 15 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें लखनऊ की 3 सीटें शामिल हैं। पार्टी ने अविनाश भारती को लखनऊ पूर्वी, नदीम मिर्जा लखनऊ उत्तरी, रूपेंद्र कुमार रावत को मलिहाबाद, सुनील सिंहानिया को बीकेटी से उम्मीदवार बनाया है।

वहीं अख्तर अली गाजी को हरदोई सदर, ज्ञानेश कुमार को सवायजपुर, चंद्रपाल वर्मा को गोपामऊ से पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह रायबरेली सदर से एसएन सिंह यादव, श्रीनगर सीट से सल्लुराम बौद्ध, गोला से लालता प्रसाद, उन्नाव पूर्वी से कंचन भारती, बांगरमऊ से चांद आलम, भगवंत नगर से सुरेंद्र कुमार, हरगांव से सौरभ किशोर व मिश्रिख से विजय प्रकाश गौतम उम्मीदवार बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ेंभाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट

बता दें कि आजाद समाज पार्टी ने पीस पार्टी समेत कई छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं इससे पहले पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाह रहे थे, लेकिन बात न बनने पर उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *