लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प होने वाली है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने (BSP) ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बसपा ने पीलीभीत के बीसलपुर से अनीस खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है।
28-01-2022-BSP UP VS POLL-FOURTH PHASE LIST pic.twitter.com/IlhOscY3cH
— Mayawati (@Mayawati) January 28, 2022
बीएसपी की लिस्ट में पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई और उन्नाव के प्रत्याशी घोषित किए गए है। वहीं राजधानी लखनऊ की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है। घोषित प्रत्याशियों में से कुछ को बदलने की संभावना से इंकार नहीं किया गया है। किसी भी सीट पर सपा-रालोद गठबंधन, कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के जातीय समीकरण को देखते हुए बसपा प्रमुख उम्मीदवार बदल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें– सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, दारा सिंह चौहान को घोसी से दिया टिकट
बता दें कि पहले, दूसरे चरण के घोषित प्रत्याशियों में से कई को बाद में बदल गया है। जारी सूची के बाद साफ है कि बसपा ने 403 विधानसभा सीटों में से 166 पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।