मऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच रविवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने मऊ जिले के तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।
कई दिनों में चल रही तमाम चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मऊ जिले की घोसी, मधुबन और मोहम्मदाबाद गोहना सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। भाजपा ने मधुबन से रामविलास चौहान को टिकट दिया है। इसके साथ ही घोसी सीट पर वर्तमान विधायक विजय राजभर को ही भाजपा ने टिकट दिया है। वहीं मोहम्मदाबाद गोहना सीट पर भाजपा ने श्रीराम सोनकर पर भरोसा जताते हुए, उन्हें टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 9 से ऊपर के शैक्षणिक संस्थान, आदेश जारी
बता दें कि मधुबन सीट से भाजपा के विधायक रहे दारा सिंह चौहान के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा ने रामविलाश चौहान को टिकट दिया है। इसके साथ ही हाल ही में एक वायरल लिस्ट के अनुसार घोसी से विजय राजभर को टिकट ना देने की चर्चाएं भी तेज हो रही थीं, जिन चर्चाओं पर भाजपा ने फिर से विजय राजभर को टिकट देते हुए विराम लगा दिया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।