लखनऊ : देश भर में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना मामलों की संख्या में कमी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू समाप्त किया। pic.twitter.com/u5wGTGbOth
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2022
योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है। इसे लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पाने को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश में नाईट कर्फ्यू को लागू किया था, जिसे अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।