मऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा पूरी ताकत झोंक दी जा चुकी है। इस बीच सातवें और आखिरी चरण के लिए भी नामांकन की प्रकिया पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में मऊ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कुल 43 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वहीं दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। चारों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार हैं-

मधुबन विधानसभा सीट

353 मधुबन विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है। इसमें अमरेश चंद्र पांडे इंडियन नेशनल कांग्रेस के आवंटित प्रतीक हाथ पंजा, उमेश पांडे समाजवादी पार्टी से आवंटित प्रतीक साइकिल, नीलम सिंह कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक हाथी, रामविलास चौहान भारतीय जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक कमल, फौजी किशनलाल गोंड आम आदमी पार्टी से आवंटित प्रतीक झाड़ू, दिनेश जन अधिकार पार्टी से आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर, भरत सिंह विकासशील इंसान पार्टी से आवंटित प्रतीक आदमी व पाल युक्त नौका, रामप्रवेश राष्ट्रीय समाज दल आर से आवंटित प्रतीक अंगूठी, रविंद्र निर्दलीय आवंटित प्रतीक कैमरा, सूर्य कुमार दुबे निर्दलीय आवंटित प्रतीक सिलाई की मशीन, सुशील निर्दलीय आवंटित प्रतीक कंप्यूटर, सूरज कुमार पांडे निर्दलीय आवंटित प्रतीक बांसुरी का नाम शामिल है।

घोसी विधानसभा सीट–  

354 घोसी विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसमें दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से आवंटित प्रतीक साइकिल, प्रियंका इंडियन नेशनल कांग्रेस से आवंटित प्रतीक हाथ का पंजा, वसीम इकबाल उर्फ चुन्नू बहुजन समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक हाथी, विजय कुमार राजभर भारतीय जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक कमल, दीनानाथ विकासशील इंसान पार्टी से आवंटित प्रतीक आदमी व पाल युक्त नौका, पंकज कुमार आम आदमी पार्टी से आवंटित प्रतीक झाड़ू, फुजैल अहमद पीस पार्टी से आवंटित प्रतीक कांच का गिलास, विक्रम चौहान जनता दल यूनाइटेड से आवंटित प्रतीक तीर, हृदय नारायण राय वतन जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक दूरबीन, किशन देव चौहान निर्दलीय आवंटित प्रतीक बल्ला चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे।

355 मोहम्मदाबाद गोहना (अनुसूचित जाति) में 08 प्रत्याशियों ने नामांकन करया है। इसमें धर्म सिंह गौतम बहुजन समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक हाथी, पूनम सरोज भारतीय जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक कमल, बनवारी राम इंडियन नेशनल कांग्रेस से आवंटित प्रतीक हाथ का पंजा, राजेंद्र कुमार समाजवादी पार्टी से आवंटित प्रतीक साइकिल, अंकित कुमार राव आम आदमी पार्टी से आवंटित प्रतीक झाड़ू, महेंद्र सोनकर जन अधिकार पार्टी से आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर, दीनानाथ प्रसाद निर्दलीय आवंटित प्रतीक मोतियों का हार, मोनू निर्दलीय आवंटित प्रतीक ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह से चुनाव लडेंगे।

मऊ सदर विधानसभा सीट– 

356 मऊ सीट से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसमें अशोक कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक कमल, फकरे आलम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से आवंटित प्रतीक बाल और हासिया, भीम बहुजन समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक हाथी, माधवेंद्र बहादुर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से आवंटित प्रतीक हाथ का पंजा, अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक छड़ी, मुनौवर पीस पार्टी से आवंटित प्रतीक कांच का गिलास, रामकिशोर जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी से आवंटित प्रतीक हाकी और बाल, विक्रमजीत सिंह आम आदमी पार्टी से आवंटित प्रतीक झाड़ू, शैलेंद्र सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से आवंटित प्रतीक बैटरी टॉर्च, जितेंद्र सिंह चौहान निर्दलीय आवंटित प्रतीक आरी, परमहंस निर्दलीय आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर, मोबीन अहमद निर्दलीय आवंटित प्रतीक ऑटो रिक्शा, राजपत चौहान निर्दलीय आवंटित प्रतीक करनी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।

नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी- 

घोसी विधानसभा सीट से दयाशंकर उर्फ हवा शंकर चौहान निर्दलीय द्वारा नामांकन वापस लिया गया। साथ ही मऊ सदर सीट पर मोहम्मद इब्राहिम निर्दल प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिया गया।

इसे भी पढ़ें– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश कुशवाहा ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

इस प्रकार चारों विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 45 प्रत्याशियों में से दो निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। अब चारों विधानसभाओं में कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *