लखनऊ: कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के पंचायत चाफ के खलवा टोला में मंगलवार शाम सपा और भाजपा के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं दर्जन भर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मामले में भाजपा की ओर से बदायूं की सांसद व स्वामी प्रसाद की पुत्री संघमित्रा मौर्य व पुत्र अशोक मौर्य समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि सपा की ओर से तमकुही के ब्लॉक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय व दुदही के प्रमुख पति लल्लन गोंड समेत एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।

पंचायत चाफ के खलवा टोला में मंगलवार शाम सपा व भाजपा की गाड़ियों के आमने-सामने आने के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। सपाइयों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया है। सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। सपाइयों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पडरौना-तमकुही मार्ग जाम कर धरना शुरू कर दिया। वहीं भाजपा के लोगों का आरोप है कि सपा समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया है।

सपा और भाजपा समर्थकों के भिड़ने के कुछ ही देर बाद सपा के धरनास्थल पर बदायूं से भाजपा सांसद व स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा मौर्य भी पहुंच गईं। उन्होंने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिता पर हमले की खबर सुनकर वह आ रही थीं तो पिछले चौराहे पर उन्हें भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था। पुलिस ने उन्हें वहां से निकाला है।

इसे भी पढ़ें– मऊ आगमन से पहले सीएम योगी ने गिनाए मऊ के विकास कार्य, आप भी देखें

एएसपी रितेश कुमार सिंह व एडीएम देवीदयाल वर्मा ने केस दर्ज किए जाने का आश्वासन देकर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया। उधर भाजपाइयों ने भी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में तमकुही-कसया रोड जाम कर दिया। देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया। धरना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को संभाला। एडीएम ने कहा कि पांच बजे के बाद प्रचार समाप्त हो जाना है, ऐसे में सभी लोग सहयोग करें। दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद सपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *