अपडेटमऊ में शाम 06 बजे तक 57.02% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं शाम 06 बजे तक मऊ जिले में 57.02% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर शाम 06 बजे तक 55.23 प्रतिशत, घोसी सीट पर 56.87 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 58.03 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेटमऊ में शाम 05 बजे तक 55.04% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं शाम 05 बजे तक मऊ जिले में 55.04% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर शाम 05 बजे तक 53.78 प्रतिशत, घोसी सीट पर 54.98 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 55.52 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेटमऊ में दोपहर 03 बजे तक 46.88% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं दोपहर 03 बजे तक मऊ जिले में 46.88% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर दोपहर 03 बजे तक 46.40 प्रतिशत, घोसी सीट पर 48.03 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 46.12 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 46.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेटमऊ में दोपहर 01 बजे तक 37.08% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं दोपहर 01 बजे तक मऊ जिले में 37.08% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर दोपहर 01 बजे तक 37.90 प्रतिशत, घोसी सीट पर 37.85 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 36.23 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 36.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेटमऊ में सुबह 11 बजे तक 24.33% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं सुबह 11 बजे तक मऊ जिले में 24.33% मतदान हुआ है। मऊ जिले की मधुबन सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत, घोसी सीट पर 25.24 प्रतिशत, मोहम्दाबाद गोहना सीट पर 24.5 प्रतिशत और मऊ सदर सीट पर 23.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपडेटगाजीपुर के नवली में वोट देने की अपील को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर
गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।
अपडेटमऊ में सुबह 9 बजे तक 8.96% मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सातवें चरण के तहत मऊ जिले में भी मतदान हो रहा है। वहीं सुबह 9 बजे तक मऊ जिले में 8.96% मतदान हुआ है।
अपडेटसगड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम मशीन खराब
आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रूक गया है। सूचना पर सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही ईवीएम कमीशनिंग के इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं। जहां उनका कहना है कि बस कुछ ही देर में मतदान शुरू हो जाएगा।

अपडेट–  वाराणसी कैंट बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने डाला वोट

वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। कैंट बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी मां के साथ मतदान किया। इस दौरान बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 2017 की तरह इस बार भी वे जीतकर आएंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे।

अपडेट–  बसपा प्रत्याशी भीम राजभर ने किया मतदान

मऊ सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भीम राजभर ने मतदान कर दिया है। बता दें कि उनकी टक्कर सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी से मानी जा रही है। अब्बास, मऊ सदर विधानसभा से मौजूदा विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा है। वहीं, बीजेपी ने अशोक सिंह और कांग्रेस ने माधवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। आज सातवें व अंतिम चरण का मतदान है। 7वें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न होना है। फाइनल फेज़ में 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

यूपी के सातवें चरण में पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिले की 54 सीटें शामिल हैं। गौरतलब है कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ ही हर चरण में सियासी पारा चढ़ता गया। पहले छह चरण की 349 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है।

सातवें और अंतिम चरण में बीजेपी और सपा के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों की भी अग्नि परीक्षा होनी है। आजमगढ़ और जौनपुर जिले को सपा का गढ़ माना जाता है जबकि मऊ और गाजीपुर में उसके सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के प्रमुख संजय चौहान का असर माना जाता है। वहीं, बाकी जिलों में बीजेपी और उसके सहयोगी अपना दल (एस) का प्रभाव माना जाता है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *