प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रयागराज डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PDA) की टीम ने अतीक अहमद के परिवार द्वारा घर के बाहर बनाए गए टीन के बाउंड्रीवाल सहित घर के अंदरूनी हिस्से में लगाई गई टीन की छत को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। पीडीए अधिकारियों के मुताबिक अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, अतीक अहमद के वकील निसार अहमद का कहना कि बाबा जी जनता को लुभाने के लिए बिना वहज अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। जबकि वह जेल में है तो ऐसा में उनके पास कहां से अवैध पैसा आएगा। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के घर में जानवरों को बांधने के लिए ये टीन शेड लगाया गया था, जिसे तानाशाही करते हुए तोड़ दिया गया है।

इसे भी पढ़ें– मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में अलका राय व भाई एसएन राय गिरफ्तार

पीडीए ओएसडी आलोक पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अतीक अहमद के परिजनों ने अवैध रूप से 10 फीट ऊंची टीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त जेल में हैं, जबकि उनके दोनों बेटे उमर अतीक और अली अतीक फरार चल रहे हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।  

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *