लखनऊः केजीएमयू लखनऊ के कलाम सेंटर में फॉरेंसिक ऑडेंटोलॉजिस्ट यूनिट के आठवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान दिल्ली एम्स के डॉ. आदर्श कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर 5 हजार रुपए तक का इनाम मिलेगा। इसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना होगा, ताकि समय पर इलाज मिलने से उसकी जिंदगी बचाई जा सके।

चौथी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस ऑफ फॉरेंसिक ऑडेंटोलॉजिस्ट एंड चाइल्ड एब्यूस में इंडियन एकेडमी ऑफ मेडिकोलीगल एक्सपर्ट (आईएएमएलई) अध्यक्ष डॉ. आदर्श कुमार ने कहा कि अभी तक लोग हादसा देखते थे। पर, पुलिस की पूछताछ की डर से घायलों की मदद से कतराते थे। अब घायलों की मदद करने वालों से पूछताछ की बाध्यता खत्म कर दी गई है। इससे लोगों में धीरे-धीरे जागरुकता बढ़ी है। केंद्र सरकार ने नया कानून बनाया है। इससे घायलों की मदद, उन्हें अस्पताल पहुंचाने व पुलिस आदि को सूचना देने पर 5 हजार रुपए तक के इनाम का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़ेंविधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने संजय लाठर

डॉ आदर्श ने बताया कि अस्पताल में घायल को भर्ती कराते वक्त मददगार को अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसमें अस्पताल व पुलिस की मदद से केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी कम है। इस कानून का मकसद घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित करना है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *