लखनऊ: परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने पर यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से परीक्षा होनी थी। यूपी के 24 जिलों की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए गए हैं। शासन ने रद्द परीक्षा की नई तिथि की घोषणा भी कर दी है। अब यह परीक्षा 13 अप्रैल सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। पेपर लीक मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जांच के आदेश दिए। वहीं बलिया के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, बुधवार को यूपी बोर्ड की प्रस्तावित 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस सेट का पेपर 24 जिलों में बांटा जा रहा है। इन सभी जिलों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।
इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड इंग्लिश का पेपर लीक, इन 24 जिलों में परीक्षा रद्द
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया में बुधवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ईडी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना सामने आई है। इस सीरीज के प्रश्न पत्र का वितरण 24 जनपदों में होना था। इसके चलते इन जनपदों के समस्त परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी।