मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने परीक्षा छूटने से आहत होकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि सोमवार को छात्रा को 12वीं की परीक्षा देनी थी। लेकिन परीक्षा देने गई छात्रा परीक्षा केंद्र से लौटकर घर पहुंची। छात्रा ने दो घंटे बाद बाहर निकलकर गांव के बाहर बगीचे में पेड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर जुटे गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि नुरुल्लाहपुर निवाली छात्रा गीता यादव दरगाह स्थित बापू स्मारक इंटर कॉलेज की 12वीं छात्रा थी। कॉलेज पर ही उसका सेंटर था। सोमवार को प्रथम पाली में भूगोल का पेपर था। हालांकि सामान्य तौर पर 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में होती है, यह सोच कर छात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे कॉलेज पहुंची। यहां उसे प्रथम पाली में ही पेपर हो जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी।
इसे भी पढ़ें– बाहुबली अतीक अहमद के घर पर चला PDA का बुलडोजर
अध्यापकों ने बैक पेपर देने का अवसर अभी बचे होने की जानकारी देते हुए उसे काफी समझाया। इसके बाद वह घर पहुंची। घर के लोगों ने भी टाइमटेबल न देखने का उसे ही जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताई। इससे वह और आहत हो गई। दोपहर करीब तीन बजे छात्रा घर से निकली और गांव के बाहर बगीचे में जा पहुंची। यहां उसने अपने दुपट्टे को पेड़ को डाल में बांधकर फंदा बनाया और झूल गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को देखा तो शोर किया। मौके पर जुटी भीड़ ने छात्रा को नीचे उतारा। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।