लखनऊ: यूपी बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। ऐसे में अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा किस तारीख पर होगी। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अगल से अधिसूचना जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परीक्षा कैंसिल की गई है। इस मामले में गुलाबा देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री को तलब किया है। वहीं, जांच STF को भी सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक की सूचना पर दोपहर दो बजे से होने वाली ये परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 24 जिलों में दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पर्चा लीक बलिया में हुआ है। इसके बाद बुधवार को 2 से 5.15 बजे की पाली में प्रस्तावित परीक्षा 24 जिलों में निरस्त कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई के प्रश्नपत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे।
इसे भी पढ़ें– नौ दिन में 8वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई दरें
निरस्त परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।