मऊ : जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में एक छात्र पर फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, भदीड़ गांव स्थित गुलहवा बाबा के पास एक परीक्षार्थी को अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही परीक्षार्थी लहूलुहान होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
बता दें कि घोसी क्षेत्र के कटिहारी का रहने वाला श्याम आश्रय यादव इंटर का छात्र है। रामनगर मोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज में उसका परीक्षा केंद्र आया था। बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे परीक्षा देकर वह बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उसपर पीछे से हमला कर दिया। छात्र के ऊपर की गई फायरिंग से गोली सीधे पीठ में जा लगी और लहूलहान होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इसे भी पढ़ें– बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, जानें अपडेट
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कंजड़ा मोड़ की तरफ भाग निकले। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस छात्रों में विवाद होना मान कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।