नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का डोज दिया है। बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़े हैं। आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं। बता दें, पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं।

तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद, राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है।

इसे भी पढ़ें– बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, जानें अपडेट

वहीं चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है। वहीं, डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपये हो गए हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *