नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को राहत दी है। आज दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों और सभी प्रमुख शहरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल कंपनियों ने पिछले 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 6.40 रुपये का इजाफा किया है, जबकि डीजल के दाम भी करीब इतने ही रुपये बढ़ चुके हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच चुकी है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 117 रुपये लीटर के करीब पहुंच रहा है। यहां डीजल भी 100 रुपये के लेवल को पार कर चुका है। कंपनियों ने पिछले दिनों 80 पैसे प्रतिदिन से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की है।
इसे भी पढ़ें– अब गाजियाबाद के एसएसपी निलंबित, एक दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपये और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 101.87 रुपये और डीजल 93.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि लखनऊ में पेट्रोल 101.66 रुपये और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 112.51 रुपये और डीजल 97.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।