नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। वाहन ईंधन पर महंगाई की डोज कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार 1 अप्रैल को एक दिन की राहत दी थी, लेकिन आज शनिवार को फिर पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा जारी किए गए दामों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 हो गई है। वहीं, डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बता दें, 31 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 12 दिनों में 10वीं बार महंगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें– भाजपा सांसद ने इस जिले का नाम बदलने के लिए सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है।