नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन दिख रहा है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए 14 टीमें गठित की गई हैं और ये टीमें निष्पक्ष जांच कर रही हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी। राकेश अस्थाना ने कहा कि हम इस हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा केस में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़ी जानकारी देते वक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि अब तक इस मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें पुलिस कर्मी और आम नागरिक भी शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन का दौरा भी किया है।
अस्थाना ने कहा कि 23 आरोपियों में से आठ हिस्ट्रीशीटर हैं। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर हमने और लोगों की पहचान की है और वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दिल्ली की जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की।
इसे भी पढ़ें– दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर से पथराव, पुलिस टीम पर किया हमला
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अब तक तीन तमंचा और आठ तलवारें बरामद की गई हैं। अस्थाना ने कहा कि मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं।