नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एक खिलाड़ी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते दिल्ली ने अगले मैच के लिए पुणे की यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अपने कमरों में हैं और 2 दिन तक डोर टू डोर कोविड टेस्ट किया जाएगा।
फिजियो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया। इसी वजह से फ्रेंचाइजी को पुणे की यात्रा में देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पॉइंट टेबल में इस समय 8वें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है।
इस मुकाबले के लिए टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, मगर कोरोना के अटैक के बाद उन्हें होटल में ही रोक दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार विदेशी खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में कोरोना के लक्षण नजर आए है।
इसे भी पढ़ें– यूपी के कई जिलों में मास्क अनिवार्य, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक जिसकी भी रिपोर्ट कल नेगेटिव आएगी, वो पुणे जाएंगे। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच के दौरान बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को आरसीबी से हाथ मिलाने से मना किया था। पिछले साल भी कोरोना ने आईपीएल को काफी प्रभावित किया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल 2021 का आयोजन 2 चरणों में हुआ था।