प्रयागराज: जिले के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ईंट पत्थर से मारकर कर हत्या करने के बाद मृतक के घर में आग लगा दी। वहीं, एक 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार सुबह थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी गंगा पार क्षेत्राधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना जिलाधिकारी संजय खत्री और एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को भी दे दी गई है। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें– सीएम योगी ने धार्मिक जुलूस निकालने पर बढ़ाई सख्ती, शपथ पत्र पर देनी होगी शांति कायम रखने की गारंटी
ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक, सभी मृतक घर के बरामदे में सो रहे थे। वहीं घर के भीतर से धुंआ उठता भी पाया गया है। जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया। हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मरने वालों में राज कुमार (55), कुसुम देवी (53), मनीषा कुमारी (25), सविता (23) और मीनाक्षी (2) हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।