बुलंदशहर: जिले के थाना औरंगाबाद में अचानक एक सांड ने घुसकर एक दारोगा को घायल कर दिया। घायल दारोगा को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों ने सांड को बड़ी मुश्किल से थाने से बाहर भगाकर राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि रविवार की शाम एक आवारा सांड घूमता हुआ औरंगाबाद थाने में घुस गया था। थाने में तैनात दारोगा मुनेन्द्र ने सांड को थाने से बाहर निकालने की कोशिश की तो सांड ने दारोगा पर हमला बोल दिया और दारोगा को जमीन पर पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दारोगा पर सांड द्वारा हमला करने के दौरान थाने में हड़कंप मच गया था।

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि एक सांड ने दारोगा को टक्कर मार दी है जिससे दारोगा को चोट लगी है। उपचार के लिये भर्ती कराया है। वहीं डॉक्टर पंकज ने कहा कि दारोगा के सिर में काफी चोट लगी है। उन्‍हें टांके लगाए गए हैं, हालांकि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्‍त सांड थाने में घुसा दरोगा मुनेंद्र सिंह किसी काम से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। मुनेंद्र सिंह ने सांड को थाने से बाहर भगाने की कोशिश की तो सांड थाने में इधर-उधर भागने लगा।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में बंद होंगे बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

दारोगा ने डंडे से सांड को भगाने की कोशिश की तो सांड ने दारोगा पर हमला कर दिया था। दारोगा को जमीन पर पटक दिया। अचानक सांड के इस हमले से दारोगा मुनेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। साथ ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्‍हें जिला अस्‍पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *