मऊ : जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में बीती रात लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग लगने से घर में रखे सिलेंडरों में धमका हो गया, जिससे पूरा इलाका दहल उठा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

बता दें कि कोपागंज क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रमोद बरनवाले का दो मंजिला मकान है। मकान के निचले हिस्से में आरओ प्लांट लगा हुआ है, जबकि ऊपर के हिस्से में प्रमोद परिवार के अन्य लोगों के साथ रहते हैं। वहीं मंगलवार की देर रात अचानक आरओ प्लांट में आग लग गई। आग की चपेट में आकर मकान में रखे दो सिलेंडरों में भी आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से पूरा इलाका दहल उठा।

इसे भी पढ़ें– ऊर्जा मंत्री ने मऊ व आजमगढ़ के जेई को किया निलंबित, विद्युत व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

मकान के ऊपरी हिस्से में सो रहे परिवार के लोगों ने छत पर चढ़कर शोर किया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आनन-फानन में पहुंचकर किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान में आग लगने से करीब तीस लाख का नुकसान हुआ है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *