लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि आस्था व्यक्तिगत विषय है। सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है लेकिन इसका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर दूसरों को परेशान न किया जाए, यह स्वीकार्य नहीं है। आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया और ईद का पर्व एक साथ संभावित है। पुलिस अधिकारियों की अतिरिक्त संवेदनशीलता अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री ने बीते पांच वर्षों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए काम की सराहना की और भविष्य के लिए सहयोग की आकांक्षा की। बता दें कि सीएम ने बुधवार की शाम को प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कुछ जिलों में धार्मिक उपासना आदि के लिए सार्वजनिक स्थलों का इस्तेमाल होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें– लखनऊ में बनेंगे दो नए थाने, कमिश्नरेट में हो जाएंगे कुल 45 थाने
गौरतलब है कि सीएम के आदेश पर यूपी में धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से बजने वाले लाडस्पीकरों को हटाया जा रहा है। तय मानकों का उल्लंघन करते हुए बजाए जाने वाले कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर बुधवार शाम तक हटवाए जा चुके हैं। इस दौरान 35221 लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई है।