मऊ: जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने गुरुवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिला कारागार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता के बारे में जानकारी ली। बैरकों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान खुले मैदान एवं बैरकों में संदिग्ध जगहों का जिलाधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण किया। इसके बाद कारागार स्थित रसोईघर का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार की व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।