लखनऊ: यूपी सहित देश भर में तीन मई को ईद का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर भी खास तैयारियां की जा रही है। इन पर्वों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि सभी पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हों। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की कोताही ना बरते जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थानीय लोगों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करें, ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे। साथ ही अन्य जरूरी प्रयास भी स्थानीय स्तर पर किए जाएं। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को और भी अधिक संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने पूजा-पाठ व पर्व मनाने को लेकर कहा कि सभी धार्मिक कार्य निर्धारित स्थल पर ही हों ऐसा सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में कोरोना के मामले 1500 के पार, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

साथ ही स्थानीय धर्मगुरुओं से सामंजस्य स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सड़क मार्ग या यातायात बाधित ना हो। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कहा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *