कासगंज: जिले में मंगलवार की सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज बदायूं मैनपुरी मार्ग का है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे को लेकर शोक जताया है।
बता दें कि जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज बदायूं मैनपुरी मार्ग पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, फर्रुखाबाद क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु ऑटो से पटियाली में भोले बाबा के आश्रम पर जा रहे थे। इस बीच अशोकपुर के पास बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी श्रद्धालुओं के मौत की जानकारी पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने दी।
इसे भी पढ़ें– जोधपुर में फिर भड़की हिंसा, दो पक्षों में पथराव
वहीं हादसा होने के मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।