लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ईद पर एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके बीच जुबानी जंग का लगातार जारी है। इसी बीच शिवपाल यादव ने मंगलवार को ईद पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बिना नाम लिए शिवपाल यादव ने लिखा कि हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया।
वहीं शिवपाल यादव के ट्वीट के बाद एक बार फिर से सूबे की सियासत में गर्माहट बढ़ने लगी है। दरअसल शिवपाल यादव ने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि “अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी। हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया… एक बार पुनः पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।”
इसे भी पढ़ें– निषाद पार्टी ने संगठन का किया विस्तार, 18 मंडल प्रभारी व 13 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान
बता दें कि इससे पहले भी शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर अखिलेश चाहते हैं तो सपा से निकाल दें। इसके साथ ही आजम खान को लेकर भी शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि आजम खान पर जुल्म हो रहा है और समाजवादी पार्टी उनकी मदद नहीं कर रही है। वहीं विधानदल की बैठक में न बुलाए जाने के बाद से ही शिवपाल यादव नाराज चल रहे हैं। हालांकि अभी भी शिवपाल यादव किस करवट जाएंगे इसका खुलासा वह नहीं कर रहे हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।